Jaisalmer : 11 साल पहले पानी की जीएलआर बनाकर भूला विभाग, अभी तक पाइप लाइन से नहीं जुड़ी

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : फतेहगढ़ तहसील के रासला पंचायत के राजस्व ग्राम सावता के हड़वन्त सिंह की ढाणी में 11 साल पहले पानी की जीएलआर बनाकर विभाग भूल गया है. इसको आज तक पाइप लाइन से नहीं जोड़ा गया है. ढाणी वासियों ने कई बार संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई.

स्थानीय निवासियों में पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह ने बताया है कि जीएलआर बनने के बाद आज तक पाइप लाइन से नहीं जोड़ा गया है. इसकी वजह से हम भारी दाम देकर पानी के टैंकर मंगवाते हैं. महज एक टैंकर की कीमत 1200 रुपये है.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है जल जीवन मिशन

सुमेर सिंह ने बताया कि पानी का एक टैंकर तीन दिन भी नहीं चलता है. हम हमारी भी प्यास बुझाते हैं और हमारी ढाणियों के पास अन्य लोगों की भी. कोई जल स्त्रोत न होने के कारण हम अपने मवेशियों को भी घर पर ही पानी पिलाते हैं. संबंधित विभाग को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन सभी मौन धारण करके बैठे हैं. जल जीवन मिशन का भी जो कार्य है वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. यहां ग्रामीणों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स