Barmer : मेडिकल कॉलेज में छात्रा का पीछा करने वाले 6 स्टूडेंट को किया गया सस्पेंड

Picture of thebawal

thebawal

Barmer : बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में छात्रा को टॉर्चर करने के मामले में 6 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया गया है. वे रोजाना छात्रा को टॉर्चर करते थे. पीड़िता ने बताया है कि जब भी वह क्लासरूम या हॉस्टल के कमरे से बाहर आती तो आरोपी उसका पीछा करते और आते-जाते समय कमेंट करते थे जिससे उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है.

शिकायत के बाद कॉलेज बोर्ड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी 6 स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर कर दिया. इसके साथ ही बोर्ड ने उन्हें चेतावनी दी है कि अगर वो हॉस्टल के आस-पास भी दिखे तो कठोर एक्शन लिया जाएगा. 

शपथ पत्र देने पर ही कॉलेज में मिलेगी एंट्री

शुक्रवार को शिकायत मिलने के बाद कॉलेज बोर्ड ने दोनों पक्षों को सुना और 6 स्टूडेंट्स को कॉलेज से निष्कासित कर दिया. उन्हें 22 फरवरी शनिवार तक हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए हैं. दो छात्राओं को स्थायी रूप से हॉस्टल से निकाला गया है. सभी को 24 घंटे में हॉस्टल खाली करना होगा. माता-पिता को व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया है. भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का शपथ पत्र देने के बाद ही कॉलेज में एंट्री मिलेगी.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स