Rajasthan : एसआई पेपरलीक मामले में जमानत पर बाहर आए 9 और ट्रेनी SI को किया गया सस्पेंड

Picture of thebawal

thebawal

Rajasthan : सब इंस्पेक्टर-2021 पेपरलीक मामले में जमानत पर बाहर आए 9 और ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को 11 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड किया गया था. इस हिसाब से अब तक एसआई पेपरलीक मामले में गिरफ्तार किए गए 45 एसआई में से 20 को सस्पेंड किया जा चुका है.

रविवार को बीकानेर रेंज IG ओमप्रकाश ने 8 ट्रेनी एसआई करणपाल गोदारा, जयराम, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीषा, अंकिता गोदारा, मंजू विश्नोई व मंजू देवी को निलंबित किया है. वहीं, अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने 1 ट्रेनी एसआई सुभाष विश्नोई को सस्पेंड किया है. इससे पहले 3 जनवरी को जयपुर, उदयपुर रेंज के 11 ट्रेनी SI निलंबित किए गए थे.

48 घंटे रहे थे पुलिस हिरासत में

राजस्थान सिविल सर्विस (क्लासिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील) रूल्स 1958 के अनुसार किसी सरकारी कर्मचारी के 48 घंटे पुलिस हिरासत में रहने पर उसे निलंबित किया जाता है. इस नियम के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. पेपरलीक मामले में अभी तक 45 ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी एसओजी कर चुकी है जिनमें से 25 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. इनके अलावा 6 आरोपी ऐसे गिरफ्तार किए हैं, जिनका चयन तो हो गया था, लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया.

सरकार और पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी के इंतजार में यह कार्रवाई रुकी हुई थी. एसआई भर्ती 2021 मामले में ट्रेनिंग ले रहे एसआई को फील्ड ट्रेनिंग पर भेजने के पुलिस मुख्यालय के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती भी दी गई है. इस मामले पर अब 6 जनवरी 2025 को सुनवाई होनी है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स