जैसलमेर (Accident in Jaisalmer) के रामगढ़ इलाके में बीती देर रात बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 7 लोग घायल भी हो गए. हादसे का पता चलने पर राहगीरों ने 108 को सूचना देकर मौके पर बुलाया और घायलों को रामगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया. यहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.
रामगढ़ पुलिस के मुताबिक, मृतक व घायल लोग जोधपुर के ओसियां इलाके से हैं. यह परिवार शनिवार को तनोट माता के दर्शन करने के बाद लौट रहा था. लेकिन रात को करीब 2 बजे अचानक बोलेरो गाड़ी के सामने गाय आ गई जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी के पलटने से दो लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गए.
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान गाड़ी चालक चेनाराम (42) व एक महिला किरण (24) के रूप में हुई है. वहीं पूना राम (27), प्रकाश (25), रेवंत राम (60), बेबू (55), अनु (34), दिनेश (25) और लक्षिता (4) घायल हो गए हैं. पुलिस ने मृतकों के शव मॉर्चरी में रखवाए हैं और हादसे के कारणों की जांच चल रही है.
100 की रफ्तार से चल रही थी कार
ओसियां के रहने वाले ये सभी लोग शनिवार सुबह गांव से तनोट माता के दर्शन के लिए निकले थे. शाम को आरती के बाद वहीं खाना खाकर वह वापस लौट रहे थे. गाड़ी की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा थी. जब गाड़ी के सामने अचानक गाय आई तो ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और वह पलटी खा गई. हादसा इतना खतरनाक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से भी यह हादसा हो सकता है.
