Ravindra Singh Bhati : कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिजनेसमैन गौतम अडानी के खिलाफ लगातार हमलावर रहते हैं. लेकिन अब उनकी ही तरह बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी अडानी के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने अडानी के खिलाफ कुछ ऐसा कह दिया है कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
रविंद्र सिंह भाटी जैसलमेर के बईया गांव में ओरण बचाओ अभियान के तहत शनिवार को धरने में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के चंद लोग अपनी वर्दी को गिरवी रखे हुए हैं. वो अशोक स्तंभ हटाकर अडानी की पट्टी लगा लें. उनको कहना चाहता हूं कि राज की नौकरी करो, राज की सेवा करो और गरीब आदमियों को परेशान मत करो.
सदन के बीच में खड़ा रहकर खाल उतार दूंगा : भाटी
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं सदन के बीच में खड़ा रहकर खाल उतार दूंगा. पता नहीं चलेगा कि उस जगह से कौन आया था. मेरा दोबारा प्रशासन से निवेदन है कि सभी चीजों को सुनकर शांति से ओरण की जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करके उसके बाद काम शुरू करो. उन्होंने आगे कहा कि मैं डेवलपमेंट के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन कोई जबरदस्ती परेशान करेगा तो हमने चूड़ियां नहीं पहनी हुई ह. हम उनको मुंहतोड़ जवाब देंगे.
#बईया #ओरण_बचाओ pic.twitter.com/ZeU4sXeDG6
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) November 9, 2024
भाटी बोले- चंद रुपयों में बिकने वाले लोग वर्दी पहनकर खड़े
ओरण बचाओ आंदोलन पर बात करते हुए रविंद्र भाटी ने कहा कि चंद रुपयों में बिकने वाले लोग आज वर्दी पहनकर खड़े हैं. मैंने उनसे कहा भी था कि वो अशोक स्तंभ हटाकर अडानी की पट्टी लगा लें. इन लोगों ने अनैतिक तरीके से कई युवाओं साथियों को हिरासत में लिया. लाठी के जोर से लोगों की आवाज को दबा सको तो आ जाओ अब कबड्डी खेलते हैं. मजाक समझ रखा है.
