जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन का लोकार्पण शनिवार को राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) के मुख्य न्यायाधिपति माननीय मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने किया था. इसके बाद सोमवार से अब जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित सभी कोर्ट नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन में संचालित होंगे. यह नया भवन श्रीलक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी की मुख्य रोड़ तनोट-जोधपुर बाईपास पर स्थित है.
जिला एवं सेशन न्यायाधीश पूरण कुमार शर्मा ने बताया कि सभी अधिवक्ता व संबंधित पक्षकारान सोमवार (11 नवम्बर) से नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन में अपनी उपस्थिति देंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी एडवोकेट दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पक्षकारान को अवश्य इस बारे में सूचित कर दें.
