Jaisalmer : जैसलमेर के सम में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर टूरिस्ट के साथ धोखाधड़ी कर रहे 73 फर्जी रिसॉर्ट के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. पुलिस ने 73 फर्जी रिसॉर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग करने वाली कंपनियों को भी इन रिसॉर्ट को हटाने को कहा है.
ये सभी 73 फर्जी रिसॉर्ट बुकिंग डोट कॉम और MakeMyTrip जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर लिस्टेड हैं. लेकिन इनकी धरातल पर कोई मौजूदगी नहीं है. जब ऑनलाइन बुकिंग करवाने के बाद टूरिस्ट सम में पहुंचते हैं तब जाकर उन्हें ठगी का पता चलता है.
सम में केवल 150 रिसॉर्ट, ऑनलाइन संख्या 400 के पार
जैसलमेर के सम एरिया में हकीकत में केवल 150 के करीब रिसॉर्ट हैं लेकिन ऑनलाइन वेबसाइट्स पर इनकी संख्या 400 के पार है. यहां गूगल मैप भी टूरिस्ट के साथ धोखा कर रहा है. गूगल मैप में खाली जमीन पर भी रिसॉर्ट दिख रहा है, जबकि वास्तविकता में ऐसा कुछ भी नहीं है.
