रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ जैसलमेर पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें क्या है पूरा मामला?

Picture of thebawal

thebawal

Ravindra Singh Bhati : बइया ओरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. भाटी के खिलाफ जैसलमेर के झिनझिनयाली थाने में मामला दर्ज हो गया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.

दरअसल, शुक्रवार को बइया गांव में सोलर पावर के निर्माण कार्यों का विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने डिटेन किया था. गाड़ी में बिठाने के बाद विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पुलिस पर दबाव बनाकर उन्हें रिहा करवा लिया था. इस मामले में अब जैसलमेर पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया है.

मामले की रिपोर्ट CID CB को भेजी

जैसलमेर पुलिस ने मामले की जांच व रिपोर्ट सीआईडी सीबी को भिजवा दी है. पुलिस ने BNSS की धाराओं 126(2), 224 221 व 132 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा है कि मामले की जांच के बाद जिम्मेदार लोगों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

यहां क्लिक कर पढ़ें रविंद्र भाटी के खिलाफ दर्ज की गई FIR की पूरी कॉपी

एसपी ने भाटी को दी हिदायत

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी को ओरण मामले में हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि देश का कानून किसी को भी अपनी निजी जमीन को कानून के दायरे में रहकर मनचाहे तरीके से इस्तेमाल करने की इजाजत देता है. ओरण का मामला अलग है जिस पर प्रशासन जनता के हित को देखते हुए निर्णय लेगा. उन्होंने यह भी कहा कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी से उम्मीद की जाती है कि वह कानून को हाथ में नहीं ले. अगर कोई भी कानून हाथ में लेगा तो उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स