Jaisalmer : क्षत्रिय कर्मचारी जिला संस्थान ने सरकारी सेवा में चयनित कर्मचारियों का किया सम्मान

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर में रविवार को क्षत्रिय कर्मचारी जिला संस्थान ने राजकीय सेवा में नवचयनित कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया. इसमें समाज की प्रतिभाओं और सरकारी सेवाओं में चयनित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस प्रतिभा सम्मान और स्नेह मिलन समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

यह सम्मान समारोह जैसलमेर शहर स्थित जवाहिर राजपूत छात्रावास में आयोजित हुआ. इसमें पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी और जैसलमेर पूर्व महारावल चैतन्य राज सिंह, टी ओ देरावर सिंह, कमिश्नर लाजपत सिंह सोडा, पीएमओ डॉ. चंदन सिंह तंवर, टूरिज्म ऑफिसर खेमेंद्र सिंह जेम, एक्सईएन आईजीएनपी इंद्र कंवर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. 

समाज की नव प्रतिभाओं को मिली प्रेरणा

क्षत्रिय कर्मचारी जिला संस्थान के इस सम्मान समारोह से समाज की नव प्रतिभाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरणा मिली. उन्हें भी इस बात का अहसास हुआ कि अगर सच्ची प्रेरणा और लगन से मेहनत की जाए तो एक दिन वे भी जरूर सफल होंगे.

 

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स