Jaisalmer : जैसलमेर में एक ज्वेलर से उसका दोस्त 50 लाख के गहने और स्कार्पियो कार लेकर फरार हो गया. मामला बुधवार सुबह करीब 10 बजे रामदेवरा का है. ज्वेलर की कार में सोने के गहनों से भरा बैग था. आरोपी गाड़ी को पार्क करने के बहाने कार और गहने लेकर वहां से भाग गया.
रामदेवरा थाने के एसएचओ शंकर लाल ने बताया कि ज्वेलर पवन सोनी ने शिकायत दी थी. रामदेवरा में उसकी ज्वेलरी की एक शॉप है. बुधवार शाम को वह और उसके कुछ दोस्त पार्टी कर रहे थे. पार्टी के बाद उसका दोस्त मंगेश कुमावत उर्फ मैक्स भी उसके घर चला गया. घर पहुंचने पर पवन गाड़ी से बाहर निकल गया और मंगेश को गाड़ी पार्क करने के लिए कहा. इस दौरान मंगेश मौका देखकर गाड़ी और गहनों से भरा बैग लेकर वहां से भाग गया.
जीपीएस से गाड़ी बंद की तो हुआ गायब
पीड़ित ज्वेलर पवन ने मंगेश के फरार होते ही थोड़ी देर में पुलिस को सूचना दी और स्कार्पियो में लगे जीपीएस से गाड़ी को बंद कर दिया. रामदेवरा पुलिस ने जब पता किया तो रामदेवरा से 20 किमी. दूर गाड़ी मिली. हालांकि मंगेश कुमावत और गहनों से भरे बैग का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
