Jaisalmer : जैसलमेर में सम थाना क्षेत्र के सलखा गांव के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मोर्चरी से शव लेने से इनकार कर दिया था. आखिरकार सम थाना पुलिस ने युवक की हत्या का मामला दर्ज किया जिसके बाद परिजन मान गए और गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया.
दरअसल, मंगलवार रात को 24 वर्षीय कमल भील निवासी बड़ाबाग का सलखा गांव के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला था जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था. सम थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमें एक व्यक्ति को नामजद आरोपी बताया गया है.
परिजनों ने लगाया था ये आरोप
मृतक के परिजनों का कहना था कि कमल और उसके 2 अन्य भाई फसल कटाई के लिए सलखा गांव गए थे. सलखा के पास 5 युवक बाइक्स पर सवार होकर आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. तीनों भाई अलग-अलग दिशाओं में भागे. उनका कहना है कि काफी देर बाद हमने कमल की तलाश की तो उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजनों का आरोप है कि कमल के साथ मारपीट करने के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे पेड़ से लटकाया गया.
