Jaisalmer : जैसलमेर में 10 नवंबर को मतदाता सूचियों के स्पेशल शॉर्ट रिव्यू प्रोग्राम में मतदान केन्द्रों पर हाजिर नहीं होने पर कलेक्टर ने 15 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अगर उन्होंने कोई कारण नहीं बताया तो नियमानुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, रविवार को जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर कलेक्टर प्रताप सिंह ने दौरा किया था. इस दौरान करीब 15 बीएलओ गैरहाजिर रहे. एसडीएम पवन कुमार ने भी इस बारे में जानकारी दी है.
एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में मतदाता सूचियों के स्पेशल शॉर्ट रिव्यू प्रोग्राम के तहत मतदान केन्द्रों पर 10 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) प्रताप सिंह ने इस अभियान के लिए अधिकारियों को निरीक्षण के लिए लगाया था. निरीक्षण अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने पर विशेष अभियान पर बीएलओ उपस्थित नहीं पाए गए जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
