Jaisalmer : सोलर प्लांट से चोरी करके कर्नाटक में जा छिपा, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : रामदेवरा पुलिस ने सोलर प्लांट से चोरी करने के बाद कर्नाटक में जा छिपे अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. वह डेढ़ साल से फरार चल रहा था और उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर ले लिया है.

रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि चोरी की वारदात के खुलासे के बाद टीम का घटन किया गया था. डीएसटी टीम ने जैसलमेर प्रभारी भीमराव सिंह हैड कॉन्स्टेबल की मदद से सोलर प्लांट से चोरी के मामले में डेढ़ साल से फरार इनामी आरोपी अनिल बिश्नोई निवासी रणीसर पुलिस थाना भोजासर को अरेस्ट कर लिया है. 

डकैती के मामले में भी फरार चल रहा था आरोपी

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी अनिल बिश्नोई पुलिस थाना पांचौड़ी जिला नागौर के डकैती के प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहा था और उस पर 5000 रुपए का इनाम घोषित था. आरोपी पुलिस से बचने के लिए कर्नाटक में जाकर छिपकर फरारी काट रहा था. आरोपी के वापस आने पर डीएसटी और रामदेवरा पुलिस ने उसे दबोच लिया. इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल सुभाष, सुखराम, कैलाश, हजार सिंह, मैना, रमेश सहित सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मणराम, कॉन्स्टेबल रामनारायण, जसाराम, राजूलाल शर्मा और सवाई सिंह शामिल रहे.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स