Jaisalmer : जैसलमेर के बईया गांव में ओरण को बचाने के लिए ग्रामीण कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी ओरण को बचाने के लिए धरने का समर्थन किया था. अब जैसलमेर से विधायक छोटू सिंह भाटी भी इस मामले में कूद गए हैं.
विधायक छोटू सिंह भाटी ने शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री को बईया में ओरण को लेकर चल रहे आंदोलन पर ग्रामीणों के पक्ष से अवगत करवाया. विधायक भाटी ने सीएम से कहा कि राजस्व विभाग द्वारा भूमि की तथ्यात्मक जांच करवाई जाए और ग्रामीणों की भावनाओं का ध्यान रखा जाए.
विधायक भाटी ने कलेक्टर से भी की थी फोन पर बात
बइया ओरण मामले में जैसलमेर से विधायक छोटूसिंह ने इससे पहले स्थानीय लोगों से मुलाकात कर जिला कलेक्टर से भी फोन पर बात की थी. उन्होंने कलेक्टर से प्लांट को गांव से 3-4 किमी दूर लगाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर को बताया कि सोलर प्लांट से गर्मी बढ़ जाएगी इसलिए इसे दूर लगाया जाए और बइया गांव के भूखंडों का पटवारी से रिमेजरमेंट करवाया जाए.
