Barmer : बाड़मेर में तैनात पुलिस जवान मोहनलाल पंवार की रविवार को डेंगू से मौत हो गई. उन्हें 4 दिन से बुखार था. रविवार को जब उनकी प्लेटलेट्स कम हुई तो उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई.
एसपी नरेंद्र सिह मीना ने बताया कि पुलिस जवान मोहनलाल पंवार 32 साल के थे जो पुलिस चौकी बिशाला में काम कर रहे थे. वह बालेवा गांव के रहने वाले थे जो 2015 में पुलिस में भर्ती हुए थे. मोहनलाल के 3 साल का बेटा है और उनकी शादी करीब 6 साल पहले हुई थी. ग्रीन कोरिडोर बनाकर ले जाने के दौरान जोधपुर से 8-10 किमी पहले ही उनकी डेथ हो गई.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
रविवार रात को मोहनलाल के शव को बाड़मेर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया. सोमवार को हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में एसपी नरेंद्र सिंह मीना समेत पुलिस के अधिकारी पहुंचे जहां से उनके शव को पुलिस लाइन ले जाया गया. पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद पैतृक गांव बालेवा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
