Jaisalmer : जैसलमेर पुलिस ने एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे कॉन्स्टेबल पप्पूराम को अरेस्ट कर लिया है. यह गिरफ्तारी फलोदी के खारा गांव से हुई है. पुलिस अब उससे नशे के कारोबार को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.
लाठी थाने के एसएचओ राजेंद्र खदाव ने बताया कि पप्पूराम एक बर्खास्त कॉन्स्टेबल है. उसने मई 2024 में पोकरण थाना इलाके में एक तस्कर को पकड़ा था. उसने पप्पूराम का नाम लिया था जिसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी. आखिर 6 महीने बाद उसे फलोदी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
हिस्ट्रीशीटर मांगीलाल पप्पूराम की कस्टडी से हो गया था फरार
साल 2019 में हिस्ट्रीशीटर मांगीलाल नोखड़ा को महामंदिर थाना (जोधपुर) मामले में कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था. उस दौरान पप्पूराम ही मांगीलाल लेकर आए थे और वह पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था. उस मामले में कॉन्स्टेबल पप्पू राम को बर्खास्त किया गया था. इसके बाद पप्पूराम नशे का कारोबार करने लग गया था.
