Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर में ऑनलाइन होटल बुकिंग में टूरिस्ट के साथ धोखाधड़ी करने वाले 173 फेक रिजॉर्ट्स के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. सम कैंप एंड रिसॉर्ट वेलफेयर सोसाइटी ने पुलिस को शिकायत दी थी जिसके बाद इन फेक टेंट रिसॉर्ट्स को बैन कर दिया गया. ये फेक रिजॉर्ट्स मेक माय ट्रिप, अगोडा, और बुकिंग डॉट कॉम जैसी प्रतिष्ठित वेबसाइट्स पर रजिस्टर्ड थे.
कस्टमर होटल की ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद जब लोकेशन पर पहुंचते तो उन्हें खाली जगह मिलती. इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास होता. अब बुकिंग डॉट कॉम, अगोड़ा, मेक माय ट्रिप आदि बुकिंग साइट्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
क्या है पूरा मामला?
सम कैंप एंड रिसोर्ट वेलफेयर सोसाइटी ने जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर सम में ऑनलाइन फर्जी रिसॉर्ट्स पर सख्त एक्शन की मांग की थी. जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 173 ऐसे फर्जी रिसॉर्ट्स को बुकिंग वाली साइट्स से हटाया गया है. अब जिले में किसी भी तरह के फर्जी रिसॉर्ट्स नहीं है. अब सैलानी बेफिक्र होकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं.
