Jaisalmer : 4 इंस्पेक्टर और 9 सब-इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर, SP ने जारी किया आदेश

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए 4 इंस्पेक्टर और 9 सब-इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया है. इस संबंध में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक के ऑफिस की तरफ से आदेश भी जारी हो चुके हैं.

इंस्पेक्टर उगमराम सोनी को सांकड़ा थाने से साइबर पुलिस थाना जैसलमेर, इंस्पेक्टर जयकिशन को थाना रामगढ़ से थानाधिकारी थाना पोकरण, इंस्पेक्टर नाथुसिंह को अपराध शाखा से थानाधिकारी सांकड़ा पुलिस थाना और इंस्पेक्टर नरेंद्र पंवार को पुलिस लाइन से थानाधिकारी पुलिस थाना पीटीएम में ट्रांसफर किया गया है.

9 सब-इंस्पेक्टर के भी हुए तबादले

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने 9 सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, ओमाराम, सुरजाराम, सज्जन सिंह, भारमल, राजेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, ओमकरण और मनीष चौधरी का भी ट्रांसफर कर दिया है. तबादलों के बाद इन 9 सब-इंस्पेक्टर में से किसे कहा लगाया गया? यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी ट्रांसफर लिस्ट

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स