Jaisalmer : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक 21 दिसंबर को जैसलमेर में आयोजित होगी. इसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे. इस बैठक में कई वस्तुओं के टैक्स स्लैब में बदलाव होने की उम्मीद है. इसके लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी जैसलमेर आएंगी.
दरअसल, पहले यह बैठक नवंबर के पहले हफ्ते में होने वाली थी. लेकिन अब यह दिसंबर में होगी. इसमें राज्यों के वित्त मंत्री 2025-26 के बजट के लिए अपने सुझाव भी पेश करेंगे जो 1 फरवरी, 2025 को संसद में प्रस्तुत किया जाएगा.
इंश्योरेंस पर जीएसटी रेट में हो सकता है बदलाव
जीएसटी परिषद की 21 दिसंबर को आयोजित होने वाली 55वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. इसमें टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी दर से छूट का भी प्रस्ताव है. इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी जीएसटी से छूट देने का प्रस्ताव पारित हो सकता है. संभावना इस बात की भी है कि बैठक में 5 लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को जीएसटी से छूट दी जा सकती है. हालांकि, 5 लाख रुपए से अधिक कवर वाली पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी जारी रहेगा.
