Jaisalmer : सम में वित्तीय साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

Jaisalmer Financial literacy camp organized in Sam
Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : सम भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से और क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वावधान में गांव पोछिणा ब्लॉक सम में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लीड बैंक मैनेजर कमल सिंह खींची ने ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी.

बैंक मैनेजर कमल सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक होना जरूरी है. इस दौरान क्रिसिल फाउंडेशन के सेंटर मैनेजर तेमाराम परिहार व फील्ड कार्डिनेटर राधा भाटी उपस्थित रहे.

स्वरोजगार के लिए लोन के बारे में दी जानकारी

महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से छोटी-छोटी बचत और बैंक से ऋण लेकर अपने स्वरोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना पर विस्तर्त जानकारी दी गई. नाबार्ड से डीडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि नाबार्ड विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग करवाती है जिसमें दूध डेयरी फार्म, घी को ऑनलाइन मार्केट उपलब्ध करवाना भी शामिल है. इसमें ट्रेनिंग लेकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जिसके लिए लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स