Jaisalmer : जैसलमेर के रामगढ़ कस्बे में स्थित रामगढ़ गैस तापीय विद्युत गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जॉइंट वेंचर के विरोध में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित किया गया. इसके साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों ने मंगलवार को काम के बहिष्कार की भी घोषणा की है.
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मांग है कि वर्तमान में संचालित राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के बिजली उत्पादन प्लांटों में जॉइंट वेंचर नहीं किया जाए. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो अतिशीघ्र आंदोलन को तेज किया जाएगा.
निजीकरण का विरोध कर रहे हैं कर्मचारी
कर्मचारियों का कहना है कि थर्मल का घाटा सरकार की जनहित वाली योजनाओं के कारण है. इसलिए सभी मिलकर निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने भविष्य को लेकर भी चिंता व्यक्त की है.
