Jaisalmer : जैसलमेर के पोकरण में पानी के टांके में गिरने से 7 साल के बच्चे गुमाननाथ की मौत हो गई. उसके पैरेंट्स उसे पड़ोसी के घर में छोड़कर किसी प्रोग्राम में चले गए थे. बच्चा खेलते-खेलते पानी के टांके में गिर गया जिससे यह हादसा हो गया. जब बच्चे के माता-पिता कार्यक्रम से लौटे तो घर में मातम छा गया.
यह हादसा पोकरण के भणियाणा कस्बे में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
बच्चे को मृत देखकर माता-पिता हुए बेसुध
घटना का पता चलने पर पड़ोसियों ने माता-पिता को सूचना दी. जब वे दोपहर करीब 3 बजे घर पहुंचे, तो बेटे को मृत देखकर बेसुध हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर भणियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल कैलाश पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को भणियाणा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
