Jaisalmer : पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन (WREM) ने सम में आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह

Jaisalmer Western Rajasthan Education Movement organized talent felicitation ceremony in Sam
Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : एसआईओ राजस्थान द्वारा चलाए जा रहे “पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन” (WREM) ने वर्ष 2024 में दसवीं और बारहवीं कक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. यह कार्यक्रम 3 दिसंबर को सम पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया गया.

पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन के कन्वीनर सलीम अख़्तर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनमानस राजस्थान के चीफ़ एडिटर डॉ रहीम खान रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में मुफ्ती काज़ी खान, साजन खान, संदीप कुमार, लखमीर खान, क़ारी बसंत ख़ान, हाफ़िज़ ख़ान और कादर फकीर आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआईओ राजस्थान के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद आज़म खान ने की. कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से की गई.

‘साक्षरता दर में कमी को देखते हुए शुरू हुआ ये आंदोलन’

स्वागत भाषण सम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर साजन ख़ान द्वारा देते हुए सम्मान समारोह में मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया और शिक्षा की आवश्यकता के बारे में बात की.
एसआईओ राजस्थान के प्रदेश सचिव और डब्ल्यू.आर.इ.एम के कन्वीनर सलीम अख़्तर ने पश्चिमी राजस्थान में शिक्षा और अभाव और समस्याओं पर बात रखी. एसआईओ राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन का परिचय करवाते हुए उन्होंने आंदोलन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. अख्तर ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में साक्षरता दर की कमी को देखते हुए एसआईओ राजस्थान ने 2019 में यह आंदोलन शुरू किया है.

मेधावी छात्रों को शील्ड और प्रमाण पत्र दिया गया

कार्यक्रम में सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. 10वीं और 12वीं में टॉप थ्री स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक देकर भी सम्मानित किया गया. सम क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम में पधारकर मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया. आख़िर में इसरार अहमद सदस्य एस आई ओ ने दुआइयां नज़्म पढ़कर प्रतिभा सम्मान समारोह का समापन किया. प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करवाने में सम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर साजन खान का विशेष सहयोग रहा.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स