Jaisalmer : जैसलमेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर मोहनगढ़ स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पम्प हाउस और फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुँचे. तंवर ने बारीकी से पम्प हाउस और फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते हुए अधिशाषी अभियंता नरेन्द्र सिंह और सहायक अभियंता गोपाल सिंह मीणा से जल्द से जल्द पानी की समस्या से जनता को निजात दिलाने को कहा.
उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि पिछले एक माह से पेयजल और बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. ऐसे पहले कभी नहीं हुआ. ये बेहद अफसोसजनक है कि सता में बैठे जनप्रतिनिधि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम नहीं कर रहे हैं.
अपने कर्तव्य का पालन करें डिस्कॉम के अधिकारी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब नहर से पर्याप्त मात्रा में पानी आ रहा है तो पम्प हाउस के वोल्टेज को स्थिर एवं मानक अनुसार रखने की जिम्मेदारी डिस्काम के अधिकारी-कर्मचारीयों की है. उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारियों को अपने कर्तव्य का पालन जिम्मेदारी से करने को कहा. तंवर ने जोधपुर विधुत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता से फोन पर बातचीत कर वोल्टेज व्यवधान समाप्त कर पानी और बिजली की व्यवस्था को सही करवाने की मांग की.
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया की बिजली विभाग के द्वारा वाल्टेज की समस्या के कारण जैसलमेर बाड़मेर सहित 700 गांवों में पीने के पानी और बिजली की भयंकर समस्या है. इससे आमजनता में भयंकर रोष एवं नाराजगी है. तंवर के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रुपचंद सोनी, मोहनगढ़ मण्डल कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार खत्री, कांग्रेस आईटी सेल के भरत श्रीमाली, सुनिल गोयल और कार्तिक तंवर रहे. सभी ने मौके पर अधिकारियों से पेयजल और बिजली आपूर्ति के लिए मांग की.
