Barmer : शिव क्षेत्र को मिली पशु चिकित्सालय की सौगात, क्या रविंद्र भाटी को फिर चिढ़ा रहे बाड़मेर BJP अध्यक्ष?

Barmer Shiv got veterinary hospital, is Barmer BJP President teasing Ravindra Bhati again
Picture of thebawal

thebawal

Barmer : राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र में ‘पशु चिकित्सालय’ के क्रमोन्नत को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि शिव में मेरी अनुशंसा पर पशु उपकेंद्र और पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत किया गया है. जबकि यहां से विधायक रविंद्र सिंह भाटी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि स्वरूप सिंह खारा कहीं न कहीं निर्दलीय विधायक को भाजपा सरकार होने का एहसास करवा रहे हैं.

इससे पहले भी भजनलाल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले भाटी के कोटे से 2 और स्वरूप सिंह के कोटे से 20 हैंडपंप आवंटित किए थे.

शिव को मिली ये सौगात :

-पशु चिकित्सालय, गिराब
-पशु चिकित्सालय, गूँगा
-प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय शिव को बहुउद्देशीय चिकित्सालय में क्रमोन्नत

2 हैंडपंप की ये है पूरी कहानी

लोकसभा चुनाव से पहले 14 मार्च को जलदाय विभाग ने स्वीकृत हैंडपंपों की एक लिस्ट जारी की थी. इसमें निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को 2 तो वहीं भाजपा प्रत्याशी रहे स्वरूप सिंह खारा को 22 हैंडपंप स्वीकृत किए गए थे. इसके बाद रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. इसमें कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत दर्ज की और भाजपा के प्रत्याशी रहे कैलाश चौधरी यहां से चुनाव हार गए थे.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स