Jaisalmer : जैसलमेर के खुहड़ी इलाके में इन दिनों बकरियों में अज्ञात बीमारी फैल रही है जिसके कारण लगातार उनकी मौत हो रही है. पिछले 3 दिन में करीब 100-150 बकरियों की मौत हो गई है. इस अज्ञात बीमारी के पांव पसारने से पशुपालकों की टेंशन बढ़ गई है.
जैसलमेर पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ उमेश व्रेंगटिवार ने बताया कि अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत होने की बात पता लगी है. शनिवार को गांवों में जाकर मेडिकल टीम जांच करेगी और फिर जानकारी जुटाकर पशुओं का इलाज किया जाएगा.
लगातार जारी है पशुओं की मौत का सिलसिला
खुहड़ी इलाके में और मानेरी गांव में अज्ञात बीमारी से बकरियों और भेड़ों की मौत लगातार हो रही है. पशुपालकों को पता ही नहीं चल रहा है कि बीमारी क्या है. ऐसे में गरीब पशुपालकों की हालत और खराब हो गई है. क्योंकि उनके लिए आजीविका का साधन केवल पशु है. लेकिन इनकी मौत होने से उन पर आर्थिक संकट आ गया है.
