Jaisalmer : एसबीआई ग्राम सेवा केंद्र, गांव मोकला में उरमूल ट्रस्ट ने ग्रामीणों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. शिविर में संपूर्ण शारीरिक जांच, रक्तचाप और शुगर की जांच की गई. विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया.
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. इसके साथ ही मरीजों को दवाइयों का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने एसबीआई फाउंडेशन द्वारा नियमित स्वास्थ्य जांच शिविरों के प्रति धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसे सुचारू रखने का आग्रह किया.
इस अवसर पर उरमूल ट्रस्ट के जतिन कुमार भूतड़ा ने कहा, “हमारा प्रयास है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करें और ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाएं.”
बाल विवाह पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
एसबीआई ग्राम सेवा परियोजना और उरमूल ट्रस्ट द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम मोकला विद्यालय में कार्यक्रम आयोजन किया गया. परियोजना के कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज केवलीया ने बताया कि परियोजना के तहत महिला हिंसा और बाल विवाह मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाचार्य भवानी शंकर ने बताया की बाल विवाह की समस्या को समाप्त करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यर्थियों ने भाग लिया. विद्यालय की अध्यापिका मनीषा थानवी और मुक्ता सोलंकी ने सभी बच्चों को अपने गाँव को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प दिलवाया.
