Jaisalmer : जैसलमेर के मोहनगढ़ में बीती रात पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़े एक्शन को अंजाम दिया. मोहनगढ़ के हमीरनाडा गांव के पास सेना के रेंज एरिया के पास चल रहे जिप्सम के अवैध खनन पर रेड मारी गई. इसमें 2 ट्रक समेत 2 लोगों को पकड़ लिया गया. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य लोग वहां से फरार हो गए.
हमीर नाडा इलाके में हुई इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले लोगों के बीच दहशत फैल गई है. पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों ट्रकों व 2 युवकों को मोहनगढ़ थाने में ले जाया गया. इन्हें मोहनगढ़ पुलिस को सौंप दिया है. अब खनन विभाग दोनों पर कार्रवाई करेगा.
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि मोहनगढ़ इलाके में लंबे समय से अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. इन पर कार्रवाई के लिए जिला विशेष टीम को तैयार कर डीएसटी प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल भीम राव सिंह के नेतृत्व में बीती रात टीम ने योजना ‘बनाकर जिप्सम के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें 2 ट्रकों समेत 2 लोगों को पकड़ा गया है.
