Jaisalmer : जैसलमेर नगरपरिषद शहर के तीन चौराहों का सौंदर्यीकरण करवाएगी जिस पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें प्रत्येक चौराहे पर 50 लाख रुपये की राशि खर्च होंगी. इनमें हनुमान चौराहा, गडीसर सर्किल और स्वर्णनगरी चौराहा शामिल है.
गौरतलब है कि नगरपरिषद ने चौराहा सौन्दर्यकरण की कड़ी में एयरफोर्स चौराहा व उससे आगे किशनसिंह भाटी बस स्टेंड चौराहा के नवनिर्माण के लिए भी टेंडर जारी किए थे लेकिन किन्हीं कारणों से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई.
पीले पत्थरों से चौराहों को सजाया जाएगा
जैसलमेर आने वाले पर्यटक रेलवे स्टेशन व बाड़मेर मार्ग से होकर शहर में प्रवेश करते हैं. इसी मार्ग पर गड़ीसर सरोवर, नगरपरिषद कार्यालय, एयरफोर्स चौराहा और हनुमान चौराहा आता है. लगभग सभी सैलानी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. ऐसे में लंबे समय से इन चौराहों के सौन्दर्यकरण की जरूरत महसूस की जा रही थी. इन सभी चौराहों को अब पीले पत्थरों से सजाया जाएगा.
