Jaisalmer : जैसलमेर में टूरिस्ट सीजन को देखते हुए फ्लाइट का किराया लगभग तीन गुना से भी ज्यादा तक बढ़ गया है. जैसलमेर से दिल्ली की फ्लाइट का किराया पहले 5 हजार था जो अब बढ़कर 17-19 हजार रुपये हो गया है. इसी तरह मुंबई से जैसलमेर का किराया पहले 8 से 10 हजार रुपए था जिसे अब 26 हजार रुपये कर दिया गया है.
गौरतलब है कि आगामी दिनों में जैसलमेर में पर्यटन सीजन अपने चरम पर होगा. इसके चलते हवाई कंपनियों ने अपना किराया बढ़ा दिया है. हालांकि पिछले सालों के अनुपात में इस साल सैलानियों की संख्या बेहद कम रही है. हर साल नवरात्र शुरू होने के साथ ही बंगाली पर्यटकों की आवक शुरू हो जाती है लेकिन इस बार जैसलमेर में बंगाल से टूरिस्ट नहीं पहुंचे.
सीजन के नाम पर मुनाफा कमा रही हवाई कंपनियां
हवाई कंपनियों ऑफ सीजन में यहां हवाई सेवाएं शुरू ही नहीं की जा रही है. वहीं हवाई कंपनियों द्वारा सैलानियों से पर्यटन सीजन के बूम के नाम पर मुनाफा कमाया जा रहा है. इससे हवाई सेवा आमजन के लिए बहुत महंगी साबित हो रही है. जैसलमेर एयरपोर्ट कमेटी के सदस्य कंवराज सिंह चौहान ने कहा- इंडिगो कंपनी द्वारा सीजन में किराया बढ़ाया जाना गलत है और हम एयरपोर्ट कमेटी की बैठक में ये मुदा उठाएंगे. इसके साथ ही इंडिगो कंपनी के अधिकारियों और सरकार के साथ भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा करेंगे ताकि हवाई किराया कम किया जाए.
