Jaisalmer : बार एसोशिएशन जैसलमेर में एडवोकेट गिरिराज गज्जा के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने पर उनका स्वागत किया गया. पूर्व चेयरमैन अशोक तंवर ने साफा पहनाकर और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश पुरोहित ने माला पहनाकर स्वागत किया.
पूर्व चेयरमैन अशोक तंवर और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश पुरोहित के साथ जयसिंह, शैतानसिंह, अनोपसिंह, तनसिंह और गिरिराज कपटा आदि ने भी मालाएं पहनाकर एडवोकेट गिरिराज गज्जा को बधाई दी.
बार एसोसिएशन में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए
जैसलमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर उम्मेद सिंह नरावत, उपाध्यक्ष पद पर गिरिराज गज्जा, महासचिव पद हेतु मोहम्मद नासीर शेख, संयुक्त सचिव पर योगेश नागौरी, कोषाध्यक्ष पर मांगीलाल पवार और पुस्तकालय सचिव पद पर शिवानी पुरोहित भी निर्विरोध चुने गए.
