Road Accident : सोमवार सुबह करीब 4 बजे NH- 52 पर कलमंडी खुर्द के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बेकाबू स्कॉर्पियो खाई में गिरकर तहस-नहस हो गई. इस हादसे में जयपुर से अकलेरा लौट रहे अकलेसर पालिकाध्यक्ष के बेटे की मौत हुई है. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतक और उनके साथी नगरपालिका के काम से गये थे जयपुर
अकलेरा सदर थाने के एएसआई श्यामसुंदर चौधरी के मुताबिक कमलेश मेघवाल नगरपालिका के काम से जयपुर गये हुए थे. अल सुबह करीब 4 बजे अपने साथियों के साथ जब वो जयपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक कलमंडी खुर्द के आस-पास सड़क पर मवेशी आने से गाड़ी अनियन्त्रित हो गई और रेलिंग तोड़ कर खाई में जा गिरी.
इस हादसे में कमलेश मेघवाल ड्राइवर राजेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा और पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर थाना पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर्स ने गंभीर रूप से घायल हुए मनोज और राजेन्द्र शर्मा को कोटा रेफर कर दिया गया और कमलेश मेघवाल को मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे कि जानकारी मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, घायलों को ईलाज जारी है.
