Rajasthan Paper Leak : राजस्थान में एसआई पेपर लीक मामले में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इस मामले में आरोपी शिक्षक लोकेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. लोकेश शर्मा पर आरोप है कि वह पेपर लीक के मुख्य आरोपी के साथ मिलकर काम कर रहा था. इसी संदर्भ में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने उसे गिरफ्तार किया.
13 दिसंबर को दौसा जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से एसओजी ने लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में की गई थी. आरोप है कि लोकेश शर्मा ने अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने में मदद की थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने उसे निलंबित कर दिया.
पेपर लीक में दलाली का काम करता था लोकेश शर्मा
सूत्रों के अनुसार, लोकेश शर्मा पेपर लीक मामले में दलाली का काम कर रहा था. एसओजी ने पहले रिंकू शर्मा नामक सरगना को गिरफ्तार किया था, जो इस पूरे नेटवर्क का प्रमुख था. लोकेश शर्मा भी उसके संपर्क में था और पेपर लीक में शामिल था. जिसके चलते शुक्रवार को शिक्षक लोकेश शर्मा को SOG हिरासत में लेकर जयपुर ले गई.
जांच एजेंसी की निष्पक्षता पर उठने लगे हैं सवाल
हालांकि, इस मामले में एसओजी की कार्रवाई पर कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं. कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन जिन सब इंस्पेक्टर्स को पहले गिरफ्तार किया गया था, उन्हें अब कोर्ट से जमानत मिल रही है. इसके चलते पहले पकड़े गए सब इंस्पेक्टर्स अब एसओजी की रडार से बाहर होते जा रहे हैं, जिससे जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं.
यह भी पढ़े:
