Rajasthan News : प्री-बजट मीटिंग में राजस्थान को क्या मिला? तनोट मंदिर को किया जाएगा डवलप

rajasthan-got-150-crores-in-the-pre-budget-meeting-nirmala-sitharaman-diya-kumari
Picture of thebawal

thebawal

Rajasthan News : राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार को प्री बजट मीटिंग आयोजित हुई जिसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्तमंत्रियों के साथ कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. इस मीटिंग में राजस्थान में टूरिज्म को लेकर करीब 150 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. इस राशि का उपयोग पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं को बढ़ाने में किया जाएगा.

राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि केंद्र को टूरिज्म के क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं में प्रपोजल भेजे गए हैं और कई को स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री का भी राजस्थान से विशेष लगाव है. इसलिए हर क्षेत्र में राजस्थान को बहुत कुछ मिला है. 

तनोट माता मंदिर को किया जाएगा डवलप

प्री बजट बैठक के बारे में बात करते हुए दिया कुमारी ने मीडिया को बताया कि टूरिज्म को लेकर करीब 150 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. इस राशि से जैसलमेर के तनोट माता मंदिर को भी टूरिज्म की दृष्टि से डवलप किया जाएगा. गौरतलब है कि प्री-बजट बैठक में शामिल हुए सभी लोगों ने अपने-अपने प्रदेश के लिए विभिन्न प्रस्ताव व मांगे रखी थी. इस दौरान वित्तमंत्री दीया कुमारी ने भी राजस्थान को लेकर कई प्रपोजल केंद्र के सामने रखे.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स