Sports News : ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिर से जगह मिल गई है. वे 12वें से नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं. पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट में 40 और 61 रन की पारी खेलकर अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था.
बल्लेबाजों की रैंकिंग के टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंग्लैंड के जो रूट अब भी नंबर-1 पर बने हुए हैं. वहीं, बॉलर्स की टॉप-10 रैंकिंग में स्पिनर रवींद्र जडेजा अब नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं बुमराह शीर्ष पायदान पर हैं.
जडेजा नौवें स्थान पर पहुंचे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने वाले जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर काबिज हैं. वह अपने करियर में रेटिंग के मामले में पीक पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 841 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इंडियन लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा 745 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
