Jaisalmer : जैसलमेर में रामगढ़ कस्बे के बजरंग मोहल्ले में मंगलवार की रात चोरों ने एक साथ 3 घरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने इन घरों से 70 हजार रुपये चुरा लिए. इसके साथ ही चोर बच्चों के गुल्लक से भी 15 हजार रुपये चोरी करके ले गए. चोरी की घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं.
चोरी की घटना को लेकर मोहल्लेवासियों ने पुलिस थाना रामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि चोरों ने पहले बिजली के कनेक्शन काटे और उसके बाद घरों में घुसे. एक मकान के खाली होने और रहवास नहीं होने के कारण चोरों को वहां कुछ भी नहीं मिला.
चोर कुर्सी से टकराए तो घर के लोग जग गए
चोरों ने देरावरसिंह पुत्र मांगीलालसिंह के मकान में घुसने के लिए पास में स्थित बिजली पॉल पर चढ़कर पहले बिजली लाइन को काटा. फिर बिजली के पोल के सहारे छत से अन्दर घुसकर घर का मुख्य दरवाजा भीतर से खोला और फिर बाहर बैठे चोर घर में घुस गए. लेकिन जब कुर्सी से चोर टकराए तो आवाज सुनकर घर के लोग जग गए. जैसे ही उन्होंने चिल्लाना शुरू किया चोर वहां से फरार हो गए.
