Sports : वनडे वर्ल्ड कप का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर करने वाले मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Picture of thebawal

thebawal

Sports : वनडे वर्ल्ड कप का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर करने वाले मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज ने बुधवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेली थी.

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मार्टिन गप्टिल ने कहा, “बचपन से ही न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरा सपना था. मैं अपने देश के लिए 367 मैच खेलकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मैं अपने सभी टीम-साथियों और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं. विशेष रूप से मार्क ओ’डोनेल को, जिन्होंने अंडर-19 स्टेज पर मुझे ट्रेनिंग दी थी.”

14 साल का रहा इंटरनेशनल करियर

38 वर्षीय गप्टिल का न्यूजीलैंड के लिए 14 साल का इंटरनेशनल करियर रहा. उन्होंने 2009 से 2022 तक न्यूजीलैंड के लिए 367 मैच खेले और इस दौरान 23 शतक लगाए. गप्टिल ने 2009 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. गप्टिल ने 122 टी-20 में 3531 रन और वनडे में 198 मैचों में 7346 रन बनाए हैं. वह वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.

मार्टिन गप्टिल के पास वनडे वर्ल्ड कप में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 163 गेंदों पर 24 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 237 रन बनाए. यह वनडे क्रिकेट में किसी कीवी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च इंडिजुअल स्कोर है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स