Politics : उमर अब्दुल्ला बोले- इंडिया गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए, 7 महीने पहले हुई थी आखिरी मीटिंग

omar-abdullah-vs-india-alliance-aap-congress-bjp-delhi-election-2025
Picture of thebawal

thebawal

Politics : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को इंडिया अलायंस खत्म करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए. इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप.”

दिल्ली चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में क्या चल रहा है, इसके बारे में कुछ नहीं बता सकता क्योंकि इससे हमारा कुछ लेना देना नहीं है. जो पार्टी वहां मौजूद हैं वो तय करें कि बीजेपी का मुकाबला किस तरह से किया जा सकता है.”

7 महीने पहले हुई थी आखिरी मीटिंग

इंडिया अलायंस को लेकर दिया गया उमर अब्दुल्ला का यह बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं. वैसे तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. लेकिन दिल्ली चुनाव दोनों पार्टियां आमने सामने लड़ रही हैं. I.N.D.I.A की आखिरी बैठक 1 जून 2024 को हुई थी. उसके बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स