L&T चेयरमैन SN Subrahmanyan ने अपने कर्मचारियों से बातचीत के दौरान उन्हें हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर संभव हुआ तो कंपनी आपसे रविवार को भी काम करवाएगी.
SN Subrahmanyan ने अपने कर्मचारियों से बातचीत में कहा, “मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपको रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं.’
सुब्रह्मण्यन बोले- पत्नी को कितनी देर निहारोगे?
वीकेंड के दौरान घर पर समय बिताने की बात को लेकर सुब्रह्मण्यन ने कहा, “आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? आपकी पत्नी आपको कितनी देर तक निहार सकती है? चलो, ऑफिस जाओ और काम शुरू करो.”
दीपिका पादुकोण ने जताई आपत्ति
L&T चेयरमैन SN Subrahmanyan के बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के ऐसे बयान चौंकाने वाले हैं. #mentalhealthmatters”
