Jaisalmer : वंचित समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाली मूमल देवी पत्नी तिलोका राम इणखिया की प्रथम पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई. इस मौके पर उनके गांव चांदन और जैसलमेर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
साठ के दशक में जब पिछड़े समाज को हेय दृस्टि से देखा जाता था, तब मूमल देवी और तिलोकाराम ने चांदन गांव में अपने 6 पुत्रों को पढ़ाकर राजपत्रित पदों पर पहुंचाया था. उनकी इस सोच ने वंचित परिवारों को शिक्षा का महत्व बताकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.
अन्नपूर्णा रसोई में की गई भोजन की व्यवस्था
मूमल देवी की स्मृति में इणखिया परिवार द्वारा अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की व्यवस्था की गयी. इसके साथ ही, गांधी कॉलोनी गौशाला, भीम कुंज गजरूप सागर व चांदन कस्बे में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया.
