CAG Report : दिल्ली विधानसभा चुनाव से 25 दिन पहले दिल्ली में शराब नीति को लेकर CAG की रिपोर्ट लीक हो गई है. इसमें 2026 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का सरकार को लॉस होने की बात सामने आई है. इनमें शराब नीति और लाइसेंस देने में काफी गड़बड़ियां सामने आई हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि कैबिनेट ने शराब नीति को मंजूरी दे दी थी और कई अहम फैसलों पर उप राज्यपाल से मंजूरी भी नहीं ली गई. शिकायतों के बावजूद सभी को नीलामी की बोली लगाने की मंजूरी दे दी गई और जिन्हें घाटा हुआ था, उन्हें भी लाइसेंस दे दिए गए.
दिल्ली विधानसभा में रखी जाएगी CAG रिपोर्ट
दिल्ली में 2021 में नई शराब नीति लागू की गई थी जिसमें लाइसेंस आवंटन को लेकर कई सवाल खड़े हुए. इस मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और दोनों को जेल भी जाना पड़ा. इसकी वजह से केजरीवाल को सीएम का पद भी छोड़ना पड़ा. फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं. अब CAG रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में रखा जाना है और इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल मचना तय है.
