Delhi Election : दिल्ली की सीएम आतिशी सोमवार को कालकाजी से अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाई. इसकी वजह ये रही कि वह पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय के लिए रवाना हुई थी. लेकिन रोड शो में देरी होने की वजह से वह नामांकन दाखिल नहीं कर पाई.
रोड शो में देरी होने की वजह से आतिशी बिना नामांकन दाखिल किए ही अवध ओझा के वोट ट्रांसफर मामले में चुनाव आयोग चली गई. अब मंगलवार को कालकाजी से आतिशी अपना नामांकन दाखिल करेगी.
अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश : केजरीवाल
मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट दिल्ली शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं. अब वे अपना नॉमिनेशन फाइल कर पाएंगे.
केजरीवाल का दावा था कि AAP के पटपड़गंज से प्रत्याशी अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उनका नाम अब तक वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है.
