Indian Army : भारत ने तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण कर लिया है. अब यह मिसाइल इंडियन आर्मी में शामिल होगी. जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इस मिसाल के 3 टेस्ट किए गए जिनमें सभी में इसने अपने टारगेट को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया.
इस मिसाइल की खासियत ये है कि ये 230 मीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से अपने लक्ष्य पर हमला करती है. यानी 4 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को 17 से 18 सेकेंड में नेस्तनाबूद कर देगी.
फायर एंड फॉरगेट टेक्निक से लैस
ये मिसाइल ‘फायर-एंड-फॉरगेट’ टेक्निक पर आधारित है. यानी एक बार दागने के बाद उसे दोबारा गाइड करने की जरूरत नहीं है. वह निर्धारित किए गए टारगेट पर दुश्मन को सटीकता से नष्ट करने के बाद ही दम लेती है. नाग मिसाइल को डीआरडीओ ने 300 करोड़ की लागत से विकसित किया है.
