UGC-NET : 15 जनवरी की यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित, NTA ने त्योहार के चलते लिया फैसला

Picture of thebawal

thebawal

UGC-NET : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एनटीए ने यह फैसला पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों के चलते लिया है. वहीं, 16 जनवरी का पेपर अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही होगा.

दरअसल, 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, कानून, महिला अध्ययन सहित 17 विषयों के लिए परीक्षा होनी थी. अब इन सभी परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

UGC NET के लिए ये है जरूरी क्वालिफिकेशन

यूजीसी नेट एग्जाम देने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री जरूरी है. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 55% और एससी/ एसटी/ओबीसी/ पीडबल्यूडी कैटेगरी के लिए न्यूनतम 50% अंक होने जरूरी है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स