Congress : कांग्रेस पार्टी की सीनियर लीडर सोनिया गांधी ने बुधवार को कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत करीब 400 नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस के इस नए मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन है जिसे बनाने में 252 रुपये लगे हैं. अब तक कांग्रेस मुख्यालय का पता 24, अकबर रोड था. करीब 46 साल के बाद अब कांग्रेस मुख्यालय का पता ‘इंदिरा गांधी भवन’ 9A, कोटला रोड हो गया है.
बीजेपी मुख्यालय से महज 500 मीटर दूर
कांग्रेस मुख्यालय का नया भवन बीजेपी मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर है. इसकी नींव 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रखी थी. 15 साल बाद यह भवन बनकर तैयार हुआ है.
