Politics : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है. अब इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि मोहन भागवत का यह बयान स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान के साथ-साथ संविधान पर हमला है.
दरअसल, 13 जनवरी को मोहन भागवत ने इंदौर में एक कार्यक्रम में कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए. क्योंकि देश को असली स्वतंत्रता इसी दिन मिली थी.
राहुल ने कहा – कहीं और बोलते तो गिरफ्तार हो जाते
मोहन भागवत के बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भागवत के हिसाब से अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई का कोई महत्व नहीं है. वह अगर किसी और देश में ऐसे बयान देते तो अरेस्ट हो जाते. उनके खिलाफ केस भी चलाया जाता. कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और RSS ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है.
