Jodhpur : जोधपुर में एसीबी ने झंवर थाने के एसएचओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उसने मारपीट के केस को सेटल करने के लिए परिवादी से रिश्वत मांगी थी. इसको लेकर उप महानिदेशक हरेंद्र महावर के सुपरविजन में ACB जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
एसीबी ने जब थानाधिकारी को ट्रैप किया उस समय वह पुलिस की वर्दी में ही था. बुधवार सुबह 8 बजे से ही एसीबी की पूरी टीम ने थाने के आसपास डेरा डाल रखा था. बुधवार को थाना अधिकारी पैसे लेने के लिए आया और उसने परिवादी से पैसे लिए. इसके बाद वह थाने की जीप में बैठ गया और एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसीबी अब थाना अधिकारी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
थानाधिकारी ही था इंवेस्टिगेशन ऑफिसर
इस मामले में जांच अधिकारी खुद थाना अधिकारी ही था. इसलिए उसने मारपीट के मामले को रफा-दफा करने के लिए घूस मांगी. इस पर परिवादी ने 17 दिसंबर को ACB कार्यालय में शिकायत की थी. अगले दिन इस मांग का सत्यापन करवाया गया जिसके बाद एसीबी ट्रैप करने की कार्रवाई में जुट गई.
