Jaisalmer : जैसलमेर में पिछले दिनों मृत मिले कुरजां पक्षियों में बर्ड फ्लू मिलने से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. भोपाल लैब से बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. लैब से आई रिपोर्ट के बाद जैसलमेर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.
संक्रमण को रोकने के लिए जैसलमेर जिला प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाना शुरू कर दिया है. प्रवासी पक्षियों के झुंड पर नजर रखी जा रही है जिनमें संक्रमण रोकने के लिए क्षेत्र में केमिकल का छिड़काव किया जाएगा.
लुणेरी तालाब हॉटस्पॉट एरिया घोषित
जैसलमेर के देगराय ओरण इलाके के लुणेरी तालाब क्षेत्र में 11 जनवरी को 6 और 12 जनवरी को 2 कुरजां पक्षी मृत मिले थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र को इंफेक्टेड हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह संक्रमण पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है. पशुपालन विभाग जैसलमेर के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश व्रंगतिवार ने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया में आम लोगों और पशुओं के जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
