Hindenburg Research : क्यों बंद हुई गौतम अडानी को अरबों की चपत लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च?

Picture of thebawal

thebawal

Hindenburg Research : गौतम अडानी को अरबों डॉलर की चपत लगाने वाली अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद हो गई है. कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने खुद यह बात बताई है. हालांकि, एंडरसन ने कंपनी बंद करने के कारणों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन अमेरिका में राष्ट्रपति के तौर पर डॉनल्ड ट्रंप की वापसी से पहले ये फैसला कई सवाल खड़े करता है.

दरअसल, इस कंपनी ने जनवरी 2023 में अडाणी ग्रुप पर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसके बाद ग्रुप के मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. इस शॉर्ट सेलिंग फर्म ने अडाणी के अलावा कई अन्य उद्योगपतियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है.

नाथन एंडरसन ने क्या बताया?

हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर एंडरसन ने कंपनी को बंद करने का कोई एक कारण नहीं बताया. हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने के फैसले के बारे में एंडरसन को ने कहा, ‘कोई एक खास बात नहीं है. कोई खास खतरा नहीं है, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है और कोई बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है. किसी ने एक बार मुझसे कहा था कि एक निश्चित बिंदु पर एक सफल करियर एक स्वार्थी कार्य बन जाता है.”

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स