Sunita Williams : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार को कमाल कर दिया. उन्होंने आईएसएस से बाहर निकलकर 8वीं बार स्पेसवॉक की. इस दौरान उनके साथ अंतरिक्ष साथी एस्ट्रोनॉट निक हेग भी थे. NASA ने दोनों के स्पेसवॉक का लाइव फुटेज भी शेयर किया है.
आपको बता दें कि यह सुनीता विलियम्स के करियर की 8वीं और हेग की चौथी स्पेसवॉक है. यह स्पेसवॉक करीब साढ़े 6 घंटे चली. उन्होंने इस स्पेसवॉक के दौरान ISS के बाहरी हिस्से की मरम्मत की. इनमें स्टेशन की दिशा तय करने वाले इंस्ट्रूमेंट्स की मरम्मत, NICER X-ray टेलीस्कोप पर लाइट फिल्टर्स को पैच करना और एक इंटरनेशनल डॉकिंग एडॉप्टर पर लगे रिफ्लेक्टर डिवाइस को बदलना शामिल था.
7 महीने से अंतरिक्ष में हैं सुनीता
सुनीता विलियम्स 7 महीने से ज्यादा समय से अंतरिक्ष में हैं. वह पिछले साल जून में आईएसएस पर पहुंची थी और उन्हें एक सप्ताह बाद ही लौटना था. लेकिन दोनों बोइंग के नए स्टारलाइन कैप्सूल में खराबी आने के बाद उन्हें आईएसएस पर ही रुकना पड़ा जिसके बाद वह वहीं पर फंसी हुई है. नासा ने सुनीता और बुच विल्मोर को फरवरी 2025 में इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से वापस लाने की बात कही थी. इसके लिए अभी उन्हें मार्च 2025 के अंत का इंतजार करना होगा.
